
जमशेदपुर : झारखंड में अनलॉक को एक मार्च से लागू कर दिया गया है. इसके तहत राज्य के विभिन्न इलाकों और जिलों में प्राइवेट व सरकारी स्कूल, कॉलेजों के साथ कोचिंग इंस्टीच्यूट खुल चुका है. इसके साथ ही सिनेमा घरों को भी खोलने की इजाजत दी गयी है. स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान के खुलने से बच्चे बहुत खुश है. मालूम हो कि आठवीं से नीचे की कक्षाओं का आॉनलाइन के माध्यम से परीक्षा ली जायेगी. वहीं 8 वी, 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं की कक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है. युवाओं का कहना है कि स्कूल नहीं खुलने के कारण अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब स्कूल के खुलने से अच्छे से पढ़ाई हो पाएगी. वहीं पैरेंट्स का कहना है कि स्कूल खोलना बहुत जरूरी था. स्कूल नहीं खुलने की वजह से बच्चे बिगड़ रहे थे. बच्चे फोनी-कीड़ा बनते जा रहे थे. वहीं स्कूल-कॉलेजों में कोरोना को लेकर बच्चों के बीच मास्क, सैनिटाइजर के साथ दो गज की दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. प्रत्येक कक्षा में सैनिटाइजर रखी गयी है. वहीं बच्चों के बीच साफ- सफाई रखने का संदेश दिया जा रहा है. इसी के साथ संक्रमण को देखते हुए पार्क को खोलने का संदेश नहीं दिया गया है. सिनेमाघर और पार्क को भी खोलने की इजाजत दे दी गयी है, लेकिन जमशेदपुर में यह सारी सुविधाएं एक या दो दिनों के बाद शुरू हो जायेगी.