

रांची : झारखंड में कोरोना के केस में आयी कमी और एक्टिव मरीजों में भी आयी कमी के बाद अब सरकार द्वारा यह तैयारी की गयी है कि सारी पाबंदियों को हटा दी जाये. इसके तहत नया गाइडलाइन एक से दो दिनों में जारी होने की उम्मीद है. झारखंड सरकार अगले सप्ताह से स्कूल, सिनेमा हॉल व पार्क से लेकर इंटरटेंमेंट जोन को खोलने जा रही है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. वैसे इन सारी सुविधाओं को चालू करने के दौरान मास्क पहनना और सैनिटाइजर के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने की हिदायत रहेगी. इसी तरह राज्य में बीते मार्च से बंद स्कूल और कॉलेजों को भी खोलने की तैयारी की गयी है. अभी जनवरी से 10वीं और 12वीं की कक्षा संचालित किये जा रहे है. अब राज्य सरकार यह तैयारी कर रही है कि छठी कक्षा से ऊपर के बच्चों को स्कूलों में बुलाया जाये और उनका क्लास शुरू कर दिया जाये. मई में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं भी ले ली जायेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बच्चों और स्कूलों के साथ साथ अभिभावकों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दिया जायेगा. निजी और सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारी की गयी है. इसके साथ ही सारे कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की इजाजत दे दी जायेगी, जिसके लिए कई सारी शर्तें लागू की जायेगी. केंद्र सरकार द्वारा सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत पहले ही दे दी गयी है. सारे पार्क के अलावा स्वीमिंग पुल समेत होटलों की सारी व्यवस्था को भी खोलने की इजाजत दी जायेगी. कोरोना से संबंधित सारे गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दिया जायेगा.
