रांची : झारखंड में नयी गाड़ी मोटरसाइकिल और कार खरीदना महंगा हो गया है. गाड़ियों की खरीद पर लगने वाले राज्य के टैक्स को बढ़ा दिया गया है. राजस्व बढ़ोत्तरी की दिशा में यह कदम सरकार की ओर से उठाया गया है, जिसके तहत परिवहन विभाग की ओर से सरकुलर जारी किया गया है. नये नियम के तहत 29 जून से नये टैक्स को लागू किया गया है, जिसके तहत एक लाख तक के मोटर साइकिल खरीदने पर 7 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स देना होगा जबकि पहले यह 6 फीसदी टैक्स देना पड़ता था. यहीं नहीं 7 लाख रुपये से ऊपर की कार की खरीद पर लोगों को 9 फीसदी टैक्स देना होगा जबकि पहले यह 6 फीसदी था जबकि 7 लाख से नीचे की गाड़ी की खरीद पर 7 फीसदी टैक्स देना होगा. गाड़ियों की एक्स शो रूम कीमत के हिसाब से टैक्स लगाया जायेगा, जिससे नयी गाड़ी खरीदना अब महंगा हो जायेगा. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यहीं नहीं, गाड़ी की खरीद पर लगने वाले टैक्स को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
jharkhand-vehicle-tax-increased-झारखंड में मोटरसाइकिल और कार खरीदना होगा महंगा, गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाया गया
[metaslider id=15963 cssclass=””]