jharkhand-visit-of-central-coal-minister-केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी झारखंड के दौरे पर आये, मुख्यमंत्री कार्यालय में की अहम बैठक, कोयला मंत्री बोले-नहीं है देश में कोयले की कमी, जानें क्या बोले केंद्रीय कोयला मंत्री, देखिये-video

राशिफल

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान-वीडियो-video.

रांची : केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आये. इस मौके पर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में उनके सचिव से भी मुलाकात की जबकि राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक भी की. कोयले की स्थिति को उन्होंने मीडिया के समक्ष उजागर किया. उन्होंने कहा कि देश मे कोई कोयला की कोई कमी नहीं है. लोगों को लग रहा है कि 10 दिन का ही स्टॉक है, लेकिन ऐसी कोई बात नही है कोयला का उत्पादन लगातार जारी है. प्रह्लाद जोशी झारखण्ड में दो दिवसीय दौरे पर हैं. राज्य में पावर प्लांटों को कोयला समय पर मिलते रहे इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की. राजमहल परियोजना को लेकर बातचीत उन्होंने की. (नीचे देखे पूरी खबर)

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान-वीडियो-video.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मां की तबीयत खराब होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. फिर भी उन्होंने एक मीटिंग अरेंज की थी, जिसमें उनके सचिव थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी बातों को माना है और वह भी राज्य सरकारों के सुझावों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान हो रहा है और जो भी मामले आ रहे हैं उसको लेकर चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही देश मे कोयले की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इम्पोर्टेड प्राइस बढ़ गया है. डिमांड भी बढ़ गया है. देश और राज्य की इकोनॉमिक हालात बदल गया है. (नीचे देखे पूरी खबर)

पहले उत्पादन 3.3 बिलियन थी, वह 3.5 बिलियन हुई है. वहीं 21.22 मिलियन टन पावर प्लांट कोयला का उत्पादन है और 72 मिलियन कोल इंडिया और अन्य के पास है. उन्होंने कहा कि 10 दिन का कोयला स्टॉक है इसलिए कुछ लोग बोल रहे है कि कोयले की शार्टेज हो गयी है, लेकिन लेकिन ऐसी बात नहीं है बल्कि कंटिन्यूटी जारी रहेगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!