jharkhand visit of congress president – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड के दौरे पर पहुंचे, भव्य स्वागत, मोदी पर बोला हमला, कहा-मोदी पीएम होकर झूठ बोलते है, अडाणी को हजारों करोड़ों का आदमी बना दिया

राशिफल

पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ स्थित गुमानी (श्रीकुंड) हाईस्कूल मैदान से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की. कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे श्री खड़गे का दुमका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. गुमानी में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब जनता भाजपा को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. कभी लोग सात गैस का सिलिंडर लिया करते थे, आज ऐसी स्थिति है कि लोग एक रिफिल नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में 71 हजार स्कूल पीएम मोदी ने बंद करा दिए. ये जो बार-बार गरीबों की बात करते हैं वो ही गरीबों को खत्म करने में लगे हैं. मैंने संसद में उठाया था कि अडाणी की संपत्ति ढाई साल में 13 लाख करोड़ हो गया है. ये अडाणी प्रधानमंत्री मोदी के मित्र है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि मोदीजी ने अडाणी को सरकारी पैसा दिया है इसलिए संपत्ति में इजाफा हुआ है. एलआईसी का पैसा दिया. एसबीआई का पैसा अडाणी को दिया, अब तक 82 हजार करोड़ अडाणी को मोदीजी ने दिया है. देश का प्रधानमंत्री झूठ बोलते है. संसद में अडाणी की बात उठाए तो बाहर कर दिए. गरीबों की बात हमने किया तो हमारे भाषण को असंसदीय कह दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अडाणी को देश में ही नहीं विदेशों में भी ठेका दिलाया. मोदी जी बताएं कि अडाणी आपके साथ कितनी बार विदेश गए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी में बहुत अहंकार आ गया है. उन्होंने कहा कि वे छाती ठोककर झुठ बोलते है. कार्यक्रम में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय, कांग्रेस के मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत तमाम विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!