jharkhand visit Union Minister Jitendra Singh: आने वाले 25 वर्षों में देश की इकोनॉमी ग्रीन ग्रोथ करेगी, ग्रीन एनर्जी पर काम होगा: जितेंद्र सिंह

राशिफल


रांची: केंद्रीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वतंत्र प्रभार डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत विश्व इकोनॉमी के मामले में दुनिया की अगुवाई करेगा. भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को उन्होंने प्रेस क़ॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमृत काल का बजट बुधवार को पेश किया. यह बजट हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता रखता है.8-9 साल पहले पीएम मोदी ने इस देश के इकोनॉमी की जिस तरह से नींव रखी है, उसी के कारण कोरोना त्रासदी से जूझने के बावजूददेश मजबूती से आगे बढ़ता रहा है. आज भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. जिस देश ने वर्षों तक भारत पर राज किया,आज उसकी इकोनॉमी से बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की है. इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सहित अन्य भी मौजूद थे. (नीचे भी पढ़े)

इससे पहले केंद्रीय मंत्री सरला बिरला स्कूल, रांची में बजट पर आयोजित गोष्ठी में शामिल हुए.केंद्रीय मंत्री के अनुसार यह बजटहर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता रखता है. दुनिया भर में कोरोना आपदा आने के बाद 50-60 लाख की मजबूत अर्थव्यवस्था वालेदेशों की हालत विकट हो गयी पर भारत की इकोनॉमी आगे बढ़ती रही. पूरी दुनिया की नजर कोरोना काल में भारत की अर्थव्यवस्था पर थी.बजट में सरकार ने हर वर्ग की चिंता की है. आने वाले 25 वर्षों में देश की इकोनॉमी ग्रीन ग्रोथ करेगी. ग्रीन एनर्जी पर काम होगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!