jharkhand-weather-alert-राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, कई जिलों में हीटवेव,अलर्ट जारी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं शनिवार और रविवार को राज्य के कुछ इलाके में लू के थपेड़े भी झेलनी पड़ेगी. मौसम केंद्र रांची के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भाग में यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में शनिवार और रविवार को हीटवेव चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं शनिवार को राजधानी रांची के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा. जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में बारिश का अनुमान है. इसके पश्चात 16-17 मई को दक्षिण-पूर्वी यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, जामताड़ा, पाकुर और साहेबगंज में बारिश का अनुमान है. शनिवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रहा. (नीचे भी पढ़ें)

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान-
झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में शनिवार से 18 मई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है. पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले  2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना है. इसके दौरान अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री की गिरावट की संभावना है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 मई के बाद दक्षिण अंडमान-निकोबार से बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. जिसका असर झारखंड में भी पड़ेगा. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. (नीचे भी पढ़ें)

असानी के बाद करीम चक्रवाती तूफान-
असानी के बाद करीम चक्रवाती तूफान का बंगाल की खाड़ी की तरफ आएगी. जिसका असर झारखंड के उत्तर-पूर्वी समेत आस-पास के निकट इलाकों में भी देखने को मिलेगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!