जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 मार्च को पूर्वी सिहंभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खुंटी और रामगढ़ में हल्की बारिस के साथ-साथ मेघगर्जन की संभावना जताई गयी है. 31 मार्च को पूरे राज्य में बारिश और गर्जन की संभावना है. इस दौरान झारखंड के पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भाग में कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. 1 अप्रैल को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा को छोड़कर सभी जगह बरसात की संभावना है. वहीं 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं बुधवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेंगी. कहीं कहीं वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि बारिश के दौरान किसी सुरक्षिक स्थान पर रहें. बताते चले कि जमशेदपुर समेत पूर राज्य में मंगलवार को कहीं कहीं हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 31 मार्च और 1 अप्रैल को ज्यादा सुरक्षित रहने की बात कही हैं. 4 अप्रैल के बाद धीरे धीरे मौसम साफ हो जाएगा. नीचे देखें अगले पांच दिन का पूर्वानुमान. (नीचे भी पढ़ें)
तिथि — अधिकतम — न्यूनतम
30 मार्च — 27 — 22
31 मार्च — 34 — 20
1 अप्रैल — 33 — 19
2 अप्रैल — 35 — 20
3 अप्रैल — 34 — 20