जमशेदपुर : कोल्हान समेत झारखंड में लगातार तीन दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण आर्द्रता है. बंगाल की खाड़ी से हवा में लगातार नमी आ रही है. वही जमशेदपुर में आर्द्रता औसतन 50 फीसदी से बढ़कर 75 फीसदी हो गयी है. मौसम विज्ञान रांची केंद्र के अभिषेक आनंद के मुताबिक शहर में सुबह से बादल छाये रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. आर्द्रता बढ़ने से उमस ज्यादा हो गयी है. जिससे लोग गर्मी से परेशान है. वहीं गुरुवार को केवल राजधानी रांची के आस पास के इलाकों में बारिश के आसार है. वहीं पिछले छह सालों में सबसे गर्म दिन साल 2017 रहा था. वहीं गुरुवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक जमशेदपुर में बारिश नहीं होगी और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
मौसम विभाग का पूर्वानुमान-
इससे पूर्व ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था. जिसमें अभिषेक आनंद ने बताया था कि 25 मई तक राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं इस दौरान सभी जिलों में बादल छाये रहेंगे. कहीं कहीं मेघ गर्जन की भी संभावना है.
झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मानसून की संभावना-
कोल्हान समेत झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मानसून आ सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि इस वर्ष मानसून की बारिश सामान्य होगी. 17 मई से अंडमान में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मानसून दस्तक दे सकती है. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पूर्व मानसून की बारिश शुरू हो गयी है. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मानसून आती थी.