
जमशेदपुर : झारखंड में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. गुरुवार को जमशेदपुर में 17.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. इसके साथ ही शहर का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. ठीक इसी प्रकार शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज रहा रहा. करीब पांच दिनों बाद शहर में थोड़ी सी धूप दिखी. धूप के साथ बादल भी छाये रहे, वहीं रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार बना रहेगा. रुक-रुक कर बारिश होते रहने की संभावना है, वहीं मंगलवार 22 जून और बुधवार 23 जून को वज्रपात भी हो सकता है. जमशेदपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा. रांची में 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.