jharkhand-weekend-lockdown-केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी किया नया गाइडलाइन, आगामी त्योहारों के लिए जतायी चिंता, झारखंड में फिलहाल वीकेंड लॉकडाउन में राहत की उम्मीद कम, बदलाव को लेकर अड़चनें, देशभर में 46 हजार मामले आये

राशिफल

रांची : केंद्र सरकार ने 24 घंटे में कोरोना के नये 46 हजार मामले आने और 500 से अधिक मरीजों की मौत होने के बाद अपना नया दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. राज्यों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आगामी त्योहारों के मौके पर ज्यादा भीड़ नहीं हो, यह सुनिश्चित कराने को कहा गया है. इसके अलावा जांच, पता लगाना, उपचार, वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमणण से बचाव के नियमों का अनुपालन कराने को कहा गया है. जांच और निगरानी बढ़ाने को कहा गया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत 30 सितंबर तक सारे बंदिशों को बढ़ा दी है. कुछ राज्यों को छोड़कर शेष अन्य राज्यों में कुछ हद तक स्थिति स्थिर दिख रही है. एक्टिव मरीजों की संख्या प र नजर रखने को कहा गया है.
दूसरी ओर, झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन को जारी रखा गया है. यह उम्मीद की जा रही थी कि इस सप्ताह वीकेंड में राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार के रांची से दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में शामिल होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया है. वैसे देश भर में बढ़ते केस जरूर चिंता का विषय है. यहीं वजह है कि यह संभव है कि वीकेंड लॉकडाउन या सामान्य दिनों में होने वाले लॉकडाउन नहीं हो. हालांकि, अब दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लॉकडाउन की समीक्षा करेंगे, जिसके बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जायेगा. अभी और कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. लेकिन अगर देश में केस बढ़ता गया और अगर झारखंड में कहीं भी खतरा दिखा तो फिर लॉकडाउन की सख्ती बढ़ायी जा सकती है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!