केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की जमशेदपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक, कहा-झारखंड में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए हो रहे बेहतर कार्य

राशिफल

बैठक करते केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंग्गी

जमशेदपुर : झारखंड में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बेहतर कार्य हो रहे है. खास तौर पर हजारीबाग और जमशेदपुर में काम बेहतर हो रहे है, जो अनुकरणीय है. इसमें कहीं कहीं त्रुटियां रह गयी है, जिसको दूर करने के लिए कहा गया है और भारत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कोशिशें तेज की गयी है. यह बातें केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील कुमार सिंग्गी ने कहीं. श्री सिंग्गी जमशेदपुर के सर्किट हाऊस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने इससे पहले हजारीबाग का दौरा किया था. इस दौरान अल्पसंख्यकों से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा की गयी.

खास तौर पर प्रधानमंत्री 15 सूत्री क्रियांवयन समिति से जुड़ी हुई तमाम योजनाओं की उन्होंने समीक्षा की. उन्होंने बताया कि हजारीबाग और जमशेदपुर में बेहतर काम हुए है. उन्होंने हजारीबाग जिले की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को धरातल पर उतारने का काम जिला प्रशासन कर रहा है. इस बैठक में उपायुक्त से लेकर तमाम अधिकारी मौजदू थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!