Jmm Establishment Day – जमशेदपुर में मनाया गया झामुमो का स्थापना दिवस, मनाई खुशियां

राशिफल

जमशेदपुर : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 51वा स्थापना दिवस पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में सोनारी कागलनगर चौक पर 5 पाउंड केक काटा गया. झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा कि 50 साल पहले बिनोद बिहारी महतो, गुरुजी शिबू सोरेन ने झारखंड को संवारने का जो सपना देखा था. उस सपना को साकार करने में झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार ने काफी हद तक अहम भूमिका निभाई एवं आने वाले दिनों में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा झारखंड को गति देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओ को जमीनी स्तर पर उतरने का तीव्रगति से प्रयास किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़े)

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, लालटू महतो, अजय रजक, शिव शंकर महतो, रॉकी सिंह, इंदरपाल सिंह, परेश डे, रोहित लोहार, मनील महतो, गोविंदा चालक, गौतम धीवर, चित्तो महतो, सपन राय, सुमन तफदार, सौरव सिंह, संदीप महतो, संतोष, शिवा, गणेश महतो, सूरज सिंह, सूरज धीवर, आकाश महतो, कैलाश महतो, कोकिल, सोनू, मनीष कुमार, अमन सिंह, गुरु महतो के साथ कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!