सरायकेला : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शनिवार को बदलाव यात्रा में सरायकेला पहुंचे. इस दौरान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित जनसभा में सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, खरसांवा विधायक दशरथ गागराई समेत कई नेता तथा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की. जनसभा के दौरान हेमंत सोरेन ने भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कई लोकलुभावने चुनावी वायदे भी किए. अपने संबोधन में हेमंत सोरेन ने महिलाओं को पचास प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया.
वहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को तीन लाख देने का आश्वासन दिया. उन्होंने किसानों के लिए हर गांव में किसान बैंक खोलने की भी बात कही. वहीं उन्होंने भाजपा की सरकार को लुटेरी व नालायक सरकार करार दिया तथा लोगों से इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है, जो अब तक ट्रेनों के माध्यम से यहां की खनिज व संपदा को लूटती रही है. अब बंदरगाह बनाकर यहां के खनिज संपदा को लूटेगी. उन्होंने आने वाले दिनों में दो हजार का नया नोट बंद होने का भी दावा किया. सभा के दौरान विधायक चंपई सोरेन व विधायक दशरथ गागराई ने भी संबोधन कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.