खबरहिदायत खान के भाई फैजल ने छोड़ा झामुमो, भाजपा में शामिल, मंत्री...
spot_img

हिदायत खान के भाई फैजल ने छोड़ा झामुमो, भाजपा में शामिल, मंत्री सरयू राय ने दिलायी सदस्यता, कई अन्य भाजपा में शामिल

राशिफल

जमशेदपुर : झामुमो के जिला उपाध्यक्ष रहे फैजल खान ने रविवार को साकची स्थित भाजपा पश्चिम विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय में मंत्री सरयू राय की उपस्थिति में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. चुनाव से ठीक पहले ये फेर बदल काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, फैजल खान जो झामुमो के बड़े नेता और अपराध से राजनीति में आये हिदायतुल्लाह खान के भाई है उनका भाजपा का दामन थामना चौका देने वाला है. भाजपा बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुरंजन राय की अध्यक्षता में फैजल खान ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. मंत्री श्री राय ने कहा फैजल खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है इनसे हमारा पारिवारिक संबंध रहा है. भाजपा लगातार विकास कर रही है पिछले 5 सालों में सरकार ने ऐतिहासिक विकास किया है और इसी से प्रभावित होकर आज अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा आजाद नगर मंडल अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद ने किया. इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा, विकास सिंह, आजादनगर मंडल अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद, वरिष्ठ नेता हरेंद्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सदस्यता ग्रहण करने वालों में सत्यदेव सरकार, जॉय जीत सीकदार, विभूति कुमार मालिक ,फैजल अली, रासो बहरा, संजय सिंह, तुलसी दास, शिवम मुर्मू ,सोनू सरदार ,शुभम कुमार, आदेश कुमार सिंह ,अर्जुन सिंह ,शुभम कुमार, कालीचरण मछुआ, मोहम्मद जुबेर शामिल है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!