जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत कालिकानगर निवासी आलोक कुमार के साथ रुपेश दुबे और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने के मामले में पीड़ित आलोक कुमार सोमवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे. एसएसपी से लिखित शिकायत पर उन्होने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के अनुसार रविवार की शाम रुपेश द्वारा उसके साथियों के साथ मिलकर उसे मारपीट उसके पास से तीन हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया. वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. आलोक ने बताया कि इसके पूर्व भी रुपेश और उसके साथियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई गई है. उसने उलीडीह थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. अब दुसरे पक्ष द्वारा आरोप लगाते हुए उसपर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.