

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय से सटे जेएसएलपीएस महिला संगठन कार्यालय परिसर में सोमवार को महिलाओं ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंधक मुक्ति महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य जगन्नाथ महतो उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए बैंक प्रबंधक मुक्ति महतो ने कहा कि आज के दिन महिलाओं के लिए सम्मान का दिन है. कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबरी का काम कर रही है.

महिलाएं विभिन्न संगठन से जुड़कर स्वावलंबी हो रही है. उन्होंने कहा कि जागरूक महिलाएं अपने -अपने क्षेत्र में महिलाओं के अधिकार के प्रति अन्य महिलाओं को जागरूक कर संगठन से जोड़े तभी सही मायने में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सार्थक होगा. मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर सरला देवी, जयंती नंदी, जोसना माहली, दुर्गा रूहीदास, सीता मुर्मू, संगठन से जुड़ी छह महिलाओं को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर लाईबली हुड के जिला प्रबंधक श्याम कुमार, बीपीएम सुमी मांडी, सीसी भूतनाथ पाल, सुमन दत्त समेत सभी सीएलए के पदाधिकारी उपस्थित थे.