जमशेदपुर : जुबिली पार्क में एक गैंग दे रहा छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम

राशिफल

जमशेदपुर : बिष्टुपुर के जुबिली पार्क में छेड़खानी की घटनाओं को एक गैंग अंजाम दे रहा है. यह गैंग शहर का ही है.  इसकी जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को मिल गई है और उसकी तलाशी ली जा रही है. बिष्टुपुर में रोजाना पुलिस टीम इस गैंग पर नजर रखे हुए हैं. इसके लिए बिष्टुपुर पुलिस के अलावा सीसीआर और टाइगर मोबाइल को भी लगाया गया है. पुलिस की ओर से लगातार पार्क में गस्त लगाए जाने के कारण छेड़खानी की घटना में काफी कमी आई है. पुलिस चाहती है कि अगर आम लोगों का सहयोग मिलेगा तो छेड़खानी की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकता है. 
गैंग के लोग पहले करते हैं मनमानी
जुबिली पार्क में लड़कियों को देखकर छेड़खानी करने वाला गैंग लड़कियों को देखकर रौब जमाता है. उसके बाद उसके साथ छेड़खानी करने लगता है. इस बीच अगर कोई कुछ बोलता है तब उसके साथ में मारपीट करने लगते हैं. थोड़ी देर के बाद ही गैंग के अन्य लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच जाते हैं. इस कारण से इसका कोई विरोध नहीं कर पाता है.  पुलिस को भी घटना की जानकारी मिलने में काफी समय लग जाता है. इस बीच मामला बड़ा हो जाता है.  इसके बाद मौका पाकर गैंग के लोग फरार हो जाते हैं. 
क्या कहते है थानेदार
बिष्टुपुर के जुबिली पार्क में एक गैंग के सक्रिय होने की जानकारी पुलिस को मिली है. उसका पता लगाया जा रहा है. इसके लिए मुखबिर को भी सतर्क किया गया है. पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है. – राजेश प्रकाश सिन्हा,  थानेदार,  बिष्टुपुर.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!