खबरjusco-shramik-union-election-जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में रघुनाथ पांडेय बने अध्यक्ष, सीडीएस कृष्णन...
spot_img

jusco-shramik-union-election-जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में रघुनाथ पांडेय बने अध्यक्ष, सीडीएस कृष्णन महासचिव, विपक्ष के गोपाल जायसवाल बने कोषाध्यक्ष, देखें पूरी रिजल्ट

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) की अधीकृत यूनियन जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया, जिसमें यूनियन के फिर से अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय चुन लिये गये. विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल कोषाध्यक्ष समेत उनके समर्थक तीन पदाधिकारी और अन्य कमेटी मेंबर भी चुनाव जीत गये. देर शाम तक हुई मतगणना के बाद रिजल्ट जारी किया गया. टाटा स्टील यूआइएसएल में चुनाव पदाधिकारी सीएस झा के नेतृत्व में कराये गये इस चुनाव में रघुनाथ पांडेय ने जीत दर्ज की, जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बिनोद कुमार राम को चुनाव में हराया.
रिजल्ट एक नजर में :
अध्यक्ष पद
रघुनाथ पांडेय-422
बिनोद कुमार राम-124

वर्किंग प्रेसिडेंट का एक पद-
अमरनाथ तिवारी-283
संतोष कुमार-9
डीकेपी सिंह-22
गोविंद झा-269
डिप्टी प्रेसिडेंट का एक पद
पीएन सिंह-170
बिनय कुमार-137
मनीष कुमार दुबे-284
उपाध्यक्ष का चार पद
उमेश राय-345
पिंटू शर्मा-378
मनोज कुमार पांडेय-295
महासचिव का एक पद
सीडीएस कृष्णनन-347
सूर्य प्रकाश पाठक-240

सहायक सचिव
अखिलेश राय-324
बुलबुल सिंह-276
टी कुमार-266


कोषाध्यक्ष का एक पद
कमलेश कुमार सिंह-292
गोपाल जायसवाल-298
कमेटी मेंबरों के पद पर कौन जीता
हार्टिकल्चर एंड पर्चेज : सुनील चौबे ( निर्विरोध निर्वाचित ), सिवरेज एंड पंपिंग स्टेशन : सूरज कुमार सिंह ( निर्विरोध निर्वाचित ),एकाउंट्स : शैलेश कुमार ( निर्विरोध निर्वाचित ),वाटर वर्क्स एंड आरपीएस : 3 सीट 100 वोटर,आर के शुक्ला 53, अशोक कुमार 44,प्रशांत के. बाजपेयी 35,पीएचएस – 78 वोटर,प्रवीण कुमार राय 57,सूर्य प्रकाश 54,खेम लाल 52,सरो हांसदा 50, डीबीजीआर- 45 वोटर,राजू गोराई 28,शंकर दयाल सिंह 26,डब्ल्यू. डी एंड डीसी – 90 वोटर,अमित सरकार 49,प्रसनजीत दास 46,मिश्री मांझी 41,विजय शंकर पांडे 33,

एफएमसी- 18 वोटर, आर के कंठ 12, आइसीएस- ब्रजेश कुमार सिंह-36,एडमिन 31 वोटर, सुदीप बोस- 22, पीएसडी – 138 वोटर- दिनेश महतो- 65,सुमेंदु सौरव- 64,मंटू महतो- 55, ए तुलसी राव- 50

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!