जेवीएम सुप्रीमो सह झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी आज जमशेदपुर पहुंचे. जहां वे पार्टी के युवा सम्मेलन में शामिल हुए. विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनितिक दल जोड़- तोड़ में जुट गए हैं. वहीं झारखंड विकास मोर्चा भी चुनाव से पहले अपने तरकश के कमानों को साधने में जुट गई है. वहीं युवाओं को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो ने युवाओं में उत्साह भरते हुए चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया. पार्टी सुप्रीमों ने दूसरे दलों को छोड़कर जेवीएम का दामन थामनेवाले नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को दरकिनार करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों अलग- अलग मुद्दों पर लड़ा जाता है. उन्होंने पिछले 2014 लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि 2014 में भी भाजपा केंद्र में प्रचंड बहुत के साथ सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में तीसरी बसबे बड़ी पार्टी होने पर भाजपा के पेट में दर्द होने लगा और उनके दल के आठ में से छः विधायकों को पैसे और पद का लोभ देकर अपने पाले में कर लिया. उन्होने खुद को भाजपा में शामिल होने के सवाल को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एक 2014 में भी भाजपा जेवीएम को समाप्त करने में तुली हुई थी, लेकिन जेवीएम आज भी अपने दम पर टिकी है, औऱ आगे भी टिकी रहेगी.