जमशेदपुर : कदमा के उलियान में ससुराल वालों के द्वारा एक नवविवाहिता को कीटनाशक दवा पिलाकर जान मारने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के माता-पिता ने ससुरालवालों पर कीटनाशक दवा पिलाने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि पीड़िता ने खुद ही कीटनाशक दवा पी ली है. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार साकची के तामड़िया रोड निवासी जयनारायण सिंह की पुत्री पूजा कुमारी (26) की पिछले तीन महीने पहले कदमा के उलियान स्थित सुर पथ निवासी आरएन सिंह के पुत्र अमित कुमार के साथ शादी हुई थी. अमित कुमार सहारा का एजेंट है. पीड़िता पूजा कुमारी की मां सरोज देवी ने बताया कि शादी के बाद से ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती थी. हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था. पिछले 20 सितंबर की रात 11.00 से रात 2:00 बजे तक मारपीट की गयी. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में उलियान थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
अस्पताल के बाहर मारपीट
दूसरी ओर इस घटना को लेकर पीड़िता पक्ष के लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के बाहर पीड़िता पक्ष व अमित के परिजनों के बीच बकझक हुई. अमित के पिता के साथ मारपीट भी हुई है.