कमारीगोड़ा राधागोविंद मंदिर व नामोपाड़ा रासमंच मंदिर में हुई राधा अष्टमी पूजा, निकली भव्य कलश यात्रा

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा राधा गोबिंद मंदिर और नामोपाड़ा स्थित रासमंच मंदिर में शुक्रवार को राधा अष्टमी के उपलक्ष्य  में पूजा की गई. पूजा करने के लिए मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कमारी गोड़ा राधा गोविंदा मंदिर में राधा अष्टमी के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 महिलाएं शामिल हुईं, जो  कमारीगोड़ा तालाब से कलश में जल भर कर मंदिर पहुंची. कलश यात्रा के दौरान कीर्तन मंडलियां आकर्षण का केंद्र रहीं. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं राधा गोविंद के जयकारे लगा रही थीं. कलश यात्रा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. पुजारी धनंजय गोस्वामी ने मंत्रोच्चारण कर पूजा संपन्न कराई. पूजा को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष निर्मल दास, उपाध्यक्ष मनी शंकर दास, सचिव दीनाबंधु कुमार, उपसचिव हिमांशु दास, कोषाध्यक्ष तापस कुमार दास, सह कोषाध्यक्ष गोपाल नाथ व कमेटी के सदस्य संजय दास, कार्तिक सीट, जयंत दा, कीर्तन  मंडली के गोविंद दास, कृष्ण दास, चंदन दास, जलंधर दास, गंगा नारायण दास की सराहनीय भूमिका रही.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!