spot_img

kandra- प्रभार ग्रहण करते ही कांड्रा थानेदार का शांति समिति सदस्यों ने किया स्वागत, थानेदार ने कहा-अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में करें पुलिस का सहयोग

राशिफल

आदित्यपुर: शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाने को नया प्रभारी मिला. इधर प्रभार ग्रहण करते ही, शनिवार को नए थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो का थाना शांति समिति के सदस्यों ने स्वागत किया. इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि कांड्रा क्षेत्र में शांति का वातावरण बनी रहे एवं कानून के दायरे में रहकर लोग एकदूसरे के सहयोगी बने ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में सहयोग मिले. वही रांची हिंसा को लेकर उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से जिला पुलिस प्रशासन को सहयोग करने एवं अफवाहों से बचने की अपील की. (नीचे भी पढ़े)

उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को नजरअंदाज करने एवं किसी भी परिस्थिति में बगैर पुलिस को सूचना दिए कानून को हाथ में ना लेने की अपील की. उन्होंने कांड्रा के गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कांड्रा में शांति और सौहार्द न बिगड़े तथा असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनी रहे इसका सार्थक प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि कांड्रा क्राइम से मुक्त रहे एवं अपराधी इस क्षेत्र के बाहर या सलाखों के अंदर नजर आए यह मेरी प्राथमिकता रहेगी. (नीचे भी पढ़े)

मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया. शांति समिति की बैठक में मुख्यरूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, जयपाल यादव, महेंदर नंदी, राजू प्रसाद, अहमद हसन, चन्दन मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, राम महतो, लाल बाबू महतो, शेखर दत्ता उर्फ़ गुंडी, वार्ड सदस्य अशोक कालंदी, वार्ड सदस्य रीना मुखर्जी आदि उपस्थित रहे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!