जमशेदपुर : कुड़मी सेना (टोटेमिक) की ओर से रविवार, 15 सितंबर को बिस्टुपुर जी टाउन मैदान में होनेवाले भव्य ‘करम महोत्सव’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हामी भर दी है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय से झारखंड सरकार सहित पूर्वी सिंहभूम प्रशासन को सूचनार्थ पत्र भेजा गया है. उक्त पत्र के मुताबिक श्री बघेल 15 को अपरान्ह 2.30 बजे रायपुर (छत्तीसगढ़) के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से चलकर अपरान्ह 3.45 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुचेंगे. इसके बाद वे राजसभा के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू के उनके सोनारी आवास जाकर भेंट करेंगे. तत्पश्चात स्थानीय सर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम करने के उपरांत संध्या 5 बजे जी टाउन मैदान पहुंचकर ‘करम महोत्सव’ में शिरकत करेंगे. लगभग 1 घंटे तक वहां रहने के बाद संध्या 6.15 बजे सोनारी एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
जोरदार होगा बघेल-हार्दिक का अभिनंदन : लालटू
निर्मल दा के समाधि में जाकर देंगे श्रद्धांजलि
इस संबंध में आयोजक सह कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो ने इस बावत बताया कि उक्त कार्यक्रम में भाग लेने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पाटीदार आंदोलन के अगुवा नेता हार्दिक पटेल भी शहर आएंगे. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराव सहित कई सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे. सभी अतिथियों के लिए बैनर, तोरण द्वार, होर्डिंग्स आदि लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि श्री बघेल शहर पहुंचने के बाद कुड़मी सेना के सदस्यों के साथ कदमा उलियान जाकर शहीद निर्मल महतो की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. संगठन के सैकड़ो सदस्य उनके स्वागत में मौजूद रहेंगे.