करीम सिटी कॉलेज : विद्यार्थियों ने दिखाया अपनी कमल का हुनर

राशिफल

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘स्पार्क’ (सोसाइटी फॉर प्रोमोशन ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर) ने सत्र 2019-2020 की गतिविधियों को प्रारम्भ कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को ‘स्पार्क’ ने इस साल का पहला कार्यक्रम ‘‘कलमकार’’ आयोजित किया. यह एक लेखन प्रतियोगिता है. प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से दो मिनट पूर्व प्रो बसुंधरा रॉय ने विद्यार्थियों के सामने विषयवस्तु को रखा. आज का विषय था-‘‘उड़ान’’ जिसपर हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी तथा बांग्ला चारों भाषाओं में लेख, कहानी, कविता और नाटक के रूप में अपने विचारों को लिखना था. इस प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता कॉलेज भवन के हॉल नं 24 में प्रो यहिया इब्राहीम, प्रो बसुंधरा रॉय तथा प्रो गौहर अजीज की देख-रेख में संपन्न हुआ. रजत, अमन, अर्पित, रूपा, शहंशाह, प्रीति, सोनाली, अविनाश व अन्य की देख-रेख में कार्यक्रम का संचालन किया गया. कार्यक्रम में चीफ ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी सृष्टि कुमारी, लिटररी सेक्रेटरी श्रेया चक्रवर्ती, लॉजिस्टिक सेक्रेटरी अजय त्रिपाठी व अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!