जमशेदपु रः साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में सोसाइटी फॉर प्रमोशन आॉफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के कमेटी सदस्यों ने इससे जुड़े सीनियर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया. विदाई समारोह में अतिथि के रूप में इरम सिद्धिकि और अजय रॉय उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत सतरंग के आफ्टर मूवी की स्क्रीनिंग के साथ हुई. इसमेंसंगीत, नृत्य, रैंप वाक, ड्रामा के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. वहां मौजूद सीनियर छात्रों के लिए गेम्स का आयोजन किया गया. इसके साथ ही रोहित प्रसाद ने मिस्टर स्पार्क का खिताब और श्रेया चक्रवर्ती ने मिस स्पार्क का खिताब जीता. वहीं प्रतीक चौरसिया ने मिस्टर फेस आॉफ द डे तथा जशाम अफरोज ने मिस फेस आॉफ द डे के रूप में अपनी जगह बनाई. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में स्पार्क के संयोजक डॉ एसएम याहीया इब्राहिम,मास कम्युनिकेशन की एचओडी डॉ नेहा तिवारी,मो. मोएज़ अशरफ, साकेत कुमार तथा स्पार्क क्लब के विभिन्न शिक्षक अपूर्व डे, शिवलाल सागर इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
karim-city-college- स्पार्क का विदाई समारोह, रोहित प्रसाद बने मिस्टर और श्रेया चक्रवती मिस स्पार्क
[metaslider id=15963 cssclass=””]