खबरकरीम सिटी कॉलेज में पुलिस प्रशासन कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम जागरुकता,...
spot_img

करीम सिटी कॉलेज में पुलिस प्रशासन कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम जागरुकता, सिटी एसपी ने कहा-साइबर अपराध से बचने के लिए डर व लालच पर विजय जरूरी

राशिफल

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में मंगलवार को सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट (भाप्रसे) और साइबर डीएसपी जयश्री कुजूर ने साइबर अपराधों के बारे में छात्र-छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही बचने के लिए सचेत भी किया. उन्होंने पावर प्वाइंट के माध्यम से साइबर अपराध के विभिन्न रूपों के बारे में विस्तार से बताया और वास्तविक उदाहरणों से अपनी बातों को समझाया. इसमें ई-मेल, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि से संबंधित विभिन्न अपराधों की जानकारी दी गई तथा इसी क्रम में आर्थिक अपराधों पर भी विस्तृत चर्चा हुई. सिटी एसपी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन अपराधों से बचने का एक ही रास्ता है, वह है डर और लालच पर विजय पाना. उन्होंने कहा कि अधिकतर यौन शोषण और ब्लैक मेलिंग जैसे अपराध डर के कारण सामने नहीं आ पाते. अगर शुरुआती चरण में ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी जाए तो उन अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकता है. इसी तरह अपराधी लालच देकर लोगों से पैसे ठगते हैं. ऐसे किसी मैसेज पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें. करीमिया ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम ने दोनों वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया भी उपस्थित थे. प्रो यहिया इब्राहीम ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या के अलावा कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!