spot_img

kharsanwa- सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से की मुकालात, पीएम मोदी से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई

राशिफल


खरसावां: विगत 10 सालों से घोर वित्तीय संकट झेल रहे सहारा समूह के अधिकारी और कार्यकर्ता देश भर के सांसदों, और केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने और सेबी में फंसे 24 हजार करोड़ रुपए वापस दिलाने की फरियाद लगा रहे हैं. रविवार को सरायकेला जिले के खरसावां में सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व सहारा के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को सहारा-सेबी विवाद के कारण उपजे हालात से अवगत कराया और प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई.(नीचे भी पढे)

सहारा के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से बताया कि 2012 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लगे प्रतिबंध के कारण सहारा अपने निवेशकों का भुगतान नहीं कर पा रही है. जब तक सुप्रीम कोर्ट से आदेश नहीं मिल जाता या प्रतिबंध नहीं हटा लिया जाता. ऐसे में निवेशकों का भुगतान प्रभावित हो रहा है और सहारा के कार्यकर्ताओं के समक्ष भुखमरी की स्थित उतपन्न हो गयी है. साथ ही निवेशकों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सहारा के कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद मामले से प्रधानमंत्री को अवगत कराने और आगामी मानसून सत्र में सदन में आवाज उठाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान चाईबासा रीजन के अधीन कार्यरत तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!