खबरkharsawan : पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक बाबू मुकुंद राम...
spot_img

kharsawan : पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक बाबू मुकुंद राम तांती, पिछड़ों, वंचित व शोषितों की आवाज थे मुकुंद बाबू : निरंजन तांती

राशिफल

खरसावां: खरसावां के आमदा में पान तांती समाज की ओर से बहरागोडा के प्रथम विधायक रहे स्व मुकुंद राम तांती की 18वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. समाज के लोगों ने स्व मुकुंद राम तांती की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की गयी. इस दौरान पान तांती संघ के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तांती ने कहा कि पान समाज को अपने नेता पर गर्व हैं. उन्होंने कहा कि मुकुंद बाबू का सपनों का साकार करना है. इसके लिये समाज के लोगों को एकजुट कर शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देना होगा. पान-तांती समाज के लिये बाबू मुकुंद राम तांती प्रेरणा पुंज है. स्व मुकुंद बाबू के प्रेरणा से समाज हित में कार्य करना है. वे आजीवन समाज के लिये कार्य करते रहे.(नीचे भी पढ़े)

निरंजन तांती ने खरसावां में भी मुकुंद बाबू की प्रतिमा स्थापित करने के लिये सामाजिक स्तर पर पहल करने की बात कही गयी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रुप से निरंजन तांती के अलावे उपेंद्र तांती, सरद कुमार पाण, अर्जुन मल्लिक, प्रमोद तांती, कालीचरण पान, बबलू तांती, हरिशचंद्र पात्र, दिलीप तांती, घनश्याम तांती, नवकिशोर तांती, रोहित दास, मंजु दास, शिल्पी दास, देवीलाल तांती, राहुल तांती, नागेंद्र तांती, बनिता तांती, लक्ष्मी तांती, प्रतिमा तांती, बविता तांती, परमेश्वरी पान, पूर्णिमा तांती, पुष्पा तांती, चंपा देवी, गौरी तांती, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थे.(नीचे भी पढ़े)

कौन थे मुकुंद राम तांती: 15 मार्च 1902 को सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर के पोखरिया गांव में जन्मे मुकुंद राम तांती स्वतंत्रता सेनानी व सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. आजाद भारत में बिहार विस के लिये 1952 में हुए प्रथम चुनाव में उन्होंने बहरागोड़ा विस क्षेत्र से जीत दर्ज कर विस पहुंचे. बिहार विस में पिछड़ों, वंचित व शोषितों की आवाज बने थे. 18 अप्रैल 2005 को 103 वर्ष की आयु में बाबू मुकुंद राम तांती का निधन हुआ था. सिंहभूम के तीनों ही जिलों में उनकी काफी लोकप्रियता थी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!