खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग पर आकर्षिणी वन विश्रामागार भवन के समीप एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. वहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में कुचाई मांगोडीह निवासी 18 वर्षीय सूरज लोहार एवं कृष्णा लोहार शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार दोनों युवक खरसावां की ओर आ रहे थे. इसी दौरान आकर्षिणी वन विश्रामागार भवन के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में सूरज लोहार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़ा रहा. वहीं कृष्णा लोहार को हल्की चोट आई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बाद में वहां पहुंची खरसावां पुलिस ने दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए खरसावां सीएचसी पहुंचाया. घायल सूरज लोहार के शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है. उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि कृष्णा लोहार को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सूचना दी गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.