जमशेदपुर : किराना दुकानों में शराब बिक्री के प्रस्ताव के खिलाफ कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

राशिफल

जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की ओर से किराना दुकानों में शराब बेचे जाने के सुझाव का राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों के बाद अब मानवाधिकार संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. जहां जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर आज कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने विभाग के इस फैसले पर जोरदार विरोध जताया है, और कहा है कि सरकार ऐसे प्रस्ताव पर कतई मुहर ना लगाएं. इससे समाज पर काफी बुरा असर पड़ेगा. वहीं कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने सरकार से अविलंब ऐसे प्रस्ताव को वापस किए जाने की मांग की है. वहीं इन्होंने साफ कर दिया है, कि अगर फिर भी सरकार इस प्रस्ताव को पास करती है तो सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर मौजूद रहे

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!