चक्रधरपुर : रांची एनएच के टेबो घाटी में ट्रक की चपेट में आने से एक लकड़हारा की मौत हो गयी. घटना टेबो थाना क्षेत्र की है. सूचना के मुताबिक लोकेबाड़ी निवासी सोमा बोदरा प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह जलाने की लकड़ी साइकिल पर लादकर उसे बेचने चक्रधरपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान चिटिंगदा के पास वह विपरीत दिशा से चक्रधरपुर से रांची की ओर जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया. वहीं ट्रक चालक रुके बिना मौके से फरार हो गया. घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद लोगों की सहायता से उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मृतक के भाई को दी गयी. वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है और ट्रक का पता लगाया जा रहा है.