खबरkolhan-durga-puja-preparation-कोल्हान में दुर्गा पूजा की तैयारी को दिया गया अंतिम रुप, पूर्वी सिंहभूम...
spot_img

kolhan-durga-puja-preparation-कोल्हान में दुर्गा पूजा की तैयारी को दिया गया अंतिम रुप, पूर्वी सिंहभूम में 20 पंडाल, सरायकेला खरसांवा में 13 तथा पश्चिमी सिंहभूम में 9 प्रमुख संवेदनशील स्थान चिन्हित

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर आयुक्त कोल्हान मनोज कुमार की अध्यक्षता में तीनों जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीआईजी कोल्हान अजय लिंडा, जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव, जिला उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर प्रभात कुमार, एसपी पश्चिमी सिंहभूम आशुतोष शेखर, एसपी सरायकेला खरसांवा आनंद प्रकाश, ग्रामीण एसपी पूर्वी सिंहभूम मुकेश लुणायत समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिलावार लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी पंडालों के संख्या की समीक्षा, अतिसंवेदनशील एंव संवेदनशील पूजा पंडाल, थाना वार शांति समिति बैठक की अधतन स्थिति, विसर्जन रूट चार्ट, यातायात व्यवस्था, पंडालों में व्यवस्था, अग्निशमन, एंबुलेंस, दण्डाधिकारी, पुलिस बल एवं चिकित्सक प्रतिनियुक्ति, ड्राई डे, कंट्रोल रूप अधिष्ठापन आदि की समीक्षा की गई. 26 सितंबर से दशहरा प्रारंभ है.(नीचे भी पढ़े)

वहीं 01 से 04 अक्टूबर तक पूजा पंडालों में प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालु आने शुरू होंगे तथा 05 अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है. जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव द्वारा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल दुर्गा पूजा पंडालों की संख्या 557 है जिनमें 345 शहरी क्षेत्र तथा 112 ग्रामीण क्षेत्र के हैं. शहरी क्षेत्र में कुल लाइसेंसी 284, गैर लाइसेंसी 61 तथा ग्रामीण क्षेत्र में लाइसेंसी 78 व गैर लाइसेंसी 34 पंडाल हैं. विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 32 जोनल दण्डाधिकारी, 18 सुपर जोनल दण्डाधिकारी, 261 स्टैटिक दण्डाधिकारी तथा पेट्रोलिंग पार्टी 36 की प्रतिनियुक्ति की गई है. 30 सितंबर को दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग की जाएगी. वहीं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति को लेकर उन्होने कहा कि 1000 जिला पुलिस बल, 500 बाहरी बल, 150 एनसीसी, 150 नागरिक सुरक्षा, 500 होमगार्ड, रैप एवं रैफ की 1-1 टुकड़ी की तैनाती की जाएगी. जिलास्तरीय कंट्रोल रूम के अतिरिक्त एक कंट्रोल रूम घाटशिला अनुमंडल तथा जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद में भी कंट्रोल रूप की स्थापना की जाएगी. पश्चिमी सिंहभूम के जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा प्रशासनिक तैयारियों से अवगत कराते हुए बताया गया कि कुल 101 पूजा पंडालों में से 95 लाइसेंसी व 06 गैर लाइसेंसी पंडाल हैं.(नीचे भी पढ़े)

जिला में कुल 158 स्थानों पर 557 सशस्त्र बल तथा 811 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी तथा अतिरिक्त 300 गृहरक्षकों की मांग मुख्यालय से की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा. सरायकेला खरसांवा में 96 लाइसेंसी एवं 93 गैरलाइसेंसी पंडाल वहीं विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर 174 पुलिस पदाधिकारी, 312 सशस्त्र बल, 215 लाठी बल, 36 महिला लाठी बल, 165 चौकीदार की प्रतिनियुक्ति रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष 24X7 कार्यरत रहेगा. पूर्वी सिंहभूम में 20 पंडाल, सरायकेला खरसांवा में 13 तथा पश्चिमी सिंहभूम में 9 प्रमुख संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं. पूजा पंडालों में  बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, कचड़ा उठाव एवं डस्टबीन की व्यवस्था, स्टैज का निर्माण, नो प्लास्टिक, नो स्मोकिंग को लेकर जागरूकता, माईकिंग की व्यवस्था,  सी.सी.टी.वी की व्यवस्था, लाईटिंग एवं हाईमास्ट लाईट की व्यवस्था, चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. आयुक्त कोल्हान ने कहा कि सभी पूजा पंडाल में पूजा समिति भी अपने स्तर से सीसीटीवी का अधिष्ठापन तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करेंगे. (नीचे भी पढ़े)

प्रशासन की तरफ से भी उक्त संबंध में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई को लेकर जरूरी व्यवस्था की जाएगी. आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तीनों जिला में भी प्रशासनिक स्तर पर अग्निशन वाहन के इंतजाम सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. थाना प्रभारी/ ओपी प्रभारी को महत्वपूर्ण स्थानों पर नियमित गश्ती का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले आसामाजिक तत्त्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाह फैलाने की सूचना मिलने पर तत्काल सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई हेतु सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. सभी थाना प्रभारी और पदाधिकारी बॉडी प्रोटेक्टर, हेल्मेट, कैनशील्ड एवं एंटी राइट डिवाइस के साथ रहेंगे ताकि आपात स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सके तथा विसर्जन के दौरान भी यही व्ववस्था सुनिश्चित करेंगे. (नीचे भी पढ़े)

बैठक में विसजर्न के दौरान भी विधि व्यवस्था के संधारण तथा आवश्यक जन सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई जिसमें घाटो एवं पथों की मरम्मती, पेड़ की छटाई, विसर्जन पथ में हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था, विसजर्न रूट में सी.सी.टी.वी अधिष्ठापन, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, टैंकर से जलापूर्ति, घाट के डेंजर लेबल को बैलून लगाकर चिन्हत करना, वीडियोग्राफी की व्यवस्था, वॉच टॉवर, लाउड स्पीकर की व्यवस्था, घाटो में गोताखोर की व्यवस्था, क्रेन एवं हाईड्रा की व्यवस्था तथा राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार प्रमंडल में ड्राई डे की घोषणा का निर्णय लिया गया

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading