कोर्स पूरा नहीं हुआ और कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया स्नातक चौथे सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम

राशिफल

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने पिछले ही दिनों स्नातक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा की है. इसके बाद छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. छात्रों की मानें, तो चौथे सेमेस्टर का अभी कोर्स पूरा नहीं हुआ है. इस बीच परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर विश्वविद्यालय ने छात्रों को सकते में डाल दिया है. इतनी जल्दी वे परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे. इसी क्रम में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम एक ज्ञापन कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य को सौंपा. जिसमें बताया गया कि पिछले दिनों स्नातक चौथे सेमेस्टर परीक्षा सारणी जारी की गयी है उससे छात्रों में एक भय का माहौल बना हुआ है. अभी ठीक से चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई भी पूरी नही हुई है. साथ ही साथ परीक्षा सारणी में बहुत सी त्रुटि पाई गई है जैसे कि बेसिक मैथ (बीकॉम) विषय की तिथि बताई ही नहीं गयी है. और तो और छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने का समय भी नही दिया गया है. स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हुए अभी मात्र 5 महीने ही हुए हैं. इतने कम समय मे छात्र अपनी तैयारी पूरी नही कर पायंगे. अतः छात्रों को तैयारी करने का पूरा समय दिया जाए. अभविप के महानगर सोशल मीडिया प्रमुख सागर ओझा ने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन लगातार अपनी नाकामी छुपाने के लिए छात्रों को परेशान कर रहा है. केयू प्रशासन की जल्दबाजी साफ देखी जा सकती है. आखिर सेमेस्टर सिस्टम फेल होने के कारण एवं विधानसभा चुनाव के कारण छात्र इतनी जल्दी परीक्षा क्यों दे? न कोर्स पूरा हुआ और न ही पर्याप्त समय दिया गया. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना ठीक नही है. छात्रों को समय मिलना चाहिए. इस दौरान सागर ओझा, शांतनु चक्रवर्ती, विवेक कुमार, बापन घोष, सुजीत महतो, मुकेश समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!