kolhan-university- कोल्हान विश्वविद्यालय में तीन साल बाद अक्टूबर में होगा छात्र संघ का चुनाव, विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारी में जुटा

राशिफल

कोल्हान : कोल्हान विश्वविद्यालय में 3 साल बाद अब अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में छात्र संघ का चुनाव होगा. इसकी तैयारी में कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन जुट गया है. वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास ने बताया है कि कोल्हान प्रशासन की ओर से छात्र संघ चुनाव का योजना बनाया जा रही है. इस दौरान 1 अक्टूबर से सभी कॉलेज में कक्षाएं शुरू होंगी. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही मतदाता सूची तैयार की जाएगी. इस सूची में इस वर्ष नामांकन लेने वाले छात्र भी शामिल होंगे.चुनाव प्रक्रिया में बदलाव के साथ नव स्थापित डिग्री कॉलेज को भी चुनाव में शामिल होना है. इसमें डिग्री कॉलेज, जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज, मनोहरपुर डिग्री कॉलेज, खरसावां मॉडल कॉलेज भी शामिल है. चुनाव में कुल 21 कॉलेजों को शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि कोल्हान विश्वविद्यालय स्थापित होने के बाद यह छात्र संघ का चौथा चुनाव होगा. इससे पहले वर्ष 2015, 2016 व 2017 में चुनाव हुआ था. यह चुनाव लिंगदोह कमेटी के नियममानुसार करवाया गया था और इस वर्ष भी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही चुनाव होगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!