
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी विभागाध्यक्ष (एचओडी) डॉ केके अखौरी को विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है. वहीं सोमवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच करवा कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया है. मंगलवार को विश्विद्यालय में कुलपति डॉ गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में अनुशासन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें लिये गये निर्णय के अनुसार डॉ अखौरी को निलंबित कर दिया गया. साथ ही उनके खिलाफ विश्वविद्यालय ने जांच शुरू कर दी है. (नीचे भी पढ़ें)
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने बताया कि यह घटना शर्मसार करनेवाली है. विभागीय स्तर से इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. उनके निलंबन की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. दूसरी ओर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) केके अखौली की गिरफ्तारी के कारण मंगलवार को विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग बंद रहा. विभाग में केवल दो ही विद्यार्थी पहुंचे. शिक्षक नहीं होने के कारण वे भी वापस लौट गए. एचओडी के पास चाबी होने की वजह से विभाग नहीं खुला. विभाग में सिर्फ चपरासी ही पहुंचा. जो एक क्लास रूम में ही बैठकर रह गये. (नीचे भी पढ़ें)
सोमवार को हुई थी घटना, छात्रा ने महिला थाना चाईबासा में कराया मामला दर्ज
विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में सोमवार को अंतिम सेमेस्टर की छात्रा ने एचओडी पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाते हुए अन्य विद्यार्थियों और छात्र नेताओं के साथ हंगामा किया था. जिसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने एचओडी को गिरफ्तार कर रात भर मुफस्सिल थाना में रखा जिसके बाद मंगलवार को जेल भेज दिया.