खबरkolhan-university-establishnent-day-कोल्हान विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मना, कुलसचिव ने बतायी विवि की उपलब्धियां,...
spot_img

kolhan-university-establishnent-day-कोल्हान विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मना, कुलसचिव ने बतायी विवि की उपलब्धियां, महिला कालेज की छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत कर कोरोना बचाव का दिया संदेश

राशिफल

जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय का 13वां स्थापना दिवस पर सीनेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव डॉ जयंत शेखर के स्वागत भाषण के साथ हुआ. इस दौरान उन्होंने कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा किया. कार्यक्रम के दौरान टीआरएस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. नृत्य ने हॉल में मौजूद सभी लोगों का मन मोहा. इस दौरान चाईबासा की महिला कॉलेज द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से कोरोना से बचने का संदेश दिया गया. वहीं करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की गई. कुलसचिव डॉ जयंत शेखर ने बताया कि कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के बावजूद किसी तहत की पढ़ाई बाधित नहीं है. इस दौरान गेस्ट शिक्षकों की बहाली कर कक्षाएं चलायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुआ. कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा, सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला, डॉ पीके पाणी, कोआपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामप्रवेश प्रसाद समेत विभिन्न कॉलेज के प्रतिनिधि और शिक्षकगण मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!