

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के फाइनांस कमेटी की बैठक गुरुवार को विवि के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। बैठक में कोल्हन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा, रजिस्ट्रार डॉ जयंत शेखर, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, कुलानुशासक डॉ एमए खान, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एससी दास, डॉ कमलेश कुमार कमलेन्दु, डॉ विजय कुमार पीयूष और डॉ डी महापात्रा शामिल हुए। बैठक एक अच्छे वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें कई नीतिगत निर्णय लिये गये, जिससे विवि के सैकड़ों कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। बैठक में सबसे पहले COVID काल में घंटी आधारित शिक्षकों का वेतन जो मार्च से लेकर जून तक नहीं मिला था उस वेतन पर चर्चा हुई और कुलपति ने स्पष्ट कहा कि 7 दिन के अंदर सभी को पैसा मिल जाएगा। घंटी आधारित शिक्षकों का जो अक्टूबर से रिनुअल नहीं हुआ था उस पर बात हुई। कल या परसों उसको लेकर नोटिफिकेशन निकाल दिया जाएगा। बीएड में पढ़ा रहे हैं शिक्षकों के वेतन में प्रतिमाह 3000 की वृद्धि का निर्णय लिया गया तथा B.Ed में जो कर्मचारी काम कर रहे थे उनके वेतन में प्रतिमाह 2000 रुपये वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही विवि एवं कॉलेज में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों के वेतन में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। यह 1500 से 2000 प्रतिमाह होगा। वैसे कर्मचारी विवि या कॉलेजों के क्वार्टर में रहते हैं वैसे संविदाकर्मी, शिक्षकों को सिर्फ 1000 रुपये महीना किराया देना होगा, जो पहले 2000 रुपये था एवं जो स्थायी तृतीय व चतुर्थवर्गीय कमर्चारी हैं उनको 500 रुपये प्रतिमाह लगेगा, जो पहले 2000 रुपये था। घंटी आधारित वैसे शिक्षक जो विगत तीन वर्षों से विवि में अपनी सेवा दे रहे हैं और जिसकी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकला है उन सभी को पुनः बहाल करने हेतु कैरी फॉरवर्ड किया जायेगा। कुलपति ने कहा है इस प्रस्ताव को सिंडिकेट में रखा जाएगा और वहां से पास कराया जाएगा।
