
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) के कार्यकारिणी के सदस्य गुरुवार को संघ के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र भारती के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पंडा से मिले और इस दौरान उनके साथ कई लंबित समस्यायों पर चर्चा की। टाकू ने कुलपति को अवगत कराया कि झारखण्ड के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका और कोयलांचल विश्विद्यालय ने शिक्षकों का पीएचडी और एमफिल का इंक्रीमेंट दे दिया है, अत: कोल्हान विश्वविद्यालय भी जल्द से जल्द इंक्रीमेंट देने की प्रक्रिया शुरू करे। कुलपति ने कहा कि सभी कॉलेजों से प्रस्ताव आते ही उसे एचआरडी भेजकर लागू कर दिया जाएगा। (नीचे भी पढ़ें)

एचआर और मेडिकल की बकाया राशि के संबंध में पूछे जाने पर कुलपति ने बताया कि सभी महाविद्यालय जल्द से जल्द एरियर बनाकर विश्वविद्यालय को भेजें। विश्वविद्यालय जल्द से जल्द भुगतान करेगा। प्रोजेक्ट वाइवा परीक्षा में एक्सटर्नल को अब राज्य सरकार द्वारा निर्धारित टीए और 20 रु पर विद्यार्थी भुगतान किया जाएगा। संघ ने कुलपति से शिक्षकों की सभी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने का आग्रह किया। शिष्टमंडल में टाकू के महासचिव प्रो इंदल पासवान, उपाध्यक्ष डॉ पी सियाल, सचिव डॉ पीबी सिन्हा, प्रो अशोक कुमार रवानी और डॉ बिनय कुमार सिंह शामिल थे।