

जमशेदपुर : टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी टाकू का चुनाव डॉ राजेंद्र भारती ने 14 मतों से जीत लिया है. उन्हें 95 मत मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ राजीव कुमार को 81 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं महासचिव के पद पर प्रोफेसर इंदल पासवान ने जीत हासिल की है. उन्हें 75 मत मिले हैं. उन्होंने प्रोफेसर विनय कुमार गुप्ता को 13 मतों के मामूली अंतर से पराजित किया है. तीसरे स्थान पर अमर कुमार सिंह रहे. उन्हें 39 मत प्राप्त हुए. 5 साल बाद हुए इस चुनाव में विश्वविद्यालय के सदस्यों ने काफी दिलचस्पी दिखाई और लगभग शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लिया कोरोना महामारी के कारण 2 साल विलंब से हुए इस चुनाव में जमशेदपुर के ग्रेजुएट कॉलेज और चाईबासा के टाटा कॉलेज में मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसमें सुबह से ही मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वही अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद डॉक्टर राजेंद्र भारती ने शिक्षकों के हित में काम किए जाने की बात कही. उन्होंने भरोसा दिलाया कि टाकू से जुड़े शिक्षकों के विकास के मामले में कभी भी पीछे नहीं हटेंगे.
