कोल्हान विश्वविद्यालय की सीनेट मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा व स्वीकृति

राशिफल

जमशेदपुर : चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सीनेट (अधिषद) की चतुर्थ वार्षिक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार-विमर्श करते हुए स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में सीनेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने छात्र व विश्वविद्यालय हित को ध्यान में रखते हुए कई मुद्दों को उठाया, जिसमें सभी अंगीभूत कॉलेजों में संचालित वोकेशनल व सेल्फ फाइनांसिंग कोर्स के विभिन्न विभागों के प्रत्यक्ष रूप से संचालन करने पर बल दिया गया ताकि उसकी बेहतरी के लिए बाहर से विशेषज्ञों, विभिन्न कंपनी प्रबंधन के पदाधिकारियों को आमंत्रित करने, संगोष्ठियों का आयोजन आदि किया जा सके. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों पर नयी पेंशन योजना के कार्यान्वयन के समाधान के लिए दिये ग ये संकल्प पर पिछले 30 अगस्त की अभिषद बैठक में लिये गये निर्णय आदि पर उन्होंने चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने मॉडल कॉलेज सरायकेला-खरसावां, सभी कॉलेजों में महिला सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने, कॉलेजों व विश्वविद्यालय परिसर में हुए भवन निर्माण को लेकर मिली शिकायतों पर की गयी कार्रवाई से श्वेत पत्र के माध्यम से अवगत कराने, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन माइग्रेशन की व्यवस्था उपलब्ध कराने आदि पर चर्चा की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!