जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. आगामी 14 मई को केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज बिष्टुपुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. विदित है कि सत्र 2022-25 के लिए छात्रों का एडमिशन होना हैं. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी. अभ्यर्थियों का इग्जाम सेंटर में 10:15 बजे पहुंचना होगा. (नीचे भी पढ़ें)
छात्रों को परीक्षा हॉल में किसी प्रकार की डिवाइस या मोबाइल फोन ले जाने की मनाही होगी. परीक्षार्थियों को अपने पास दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक काली पेन, ओरिजनल आधार कार्ड, आधार कार्ड की एक प्रतिकॉपी और एडमिट कार्ड ले जाना होगा. छात्र अपना एडमिट कार्ड कोल्हान की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र Www.kolhanuniversity.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.