
जमशेदपुर : कुड़मी सेना की ओर से कल, रविवार को बिस्टुपुर जी टाउन मैदान में करम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बावत आज संगठन के सदस्य आयोजन स्थल में जुटकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की. उक्त समारोह में भाग लेने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपरान्ह 3.45 बजे शहर पहुचेंगे. थोड़ी देर सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद श्री बघेल संध्या 5 बजे करम महोत्सव में शिरकत करेंगे. मंच पर उनके साथ अन्य अतिथियों में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराव, वरिष्ठ नेता केशव महतो कमलेश सहित कई सांसद, विधायक आदि मौजूद रहेंगे. आयोजक सह कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि सभी अतिथियों के आगमन पर जोरदार अभिनंदन किया जाएगा. लालटू ने बताया कि कल के महोत्सव में झारखंड सहित ओड़िसा व बंगाल के 25 से अधिक करम टीम आएगी. साथ ही 50 से अधिक करम डांस टीम भी आएगी. उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरुआत अपरान्ह 1 बजे अखाड़ा वंदना से होगी, 2 बजे से झूमर की प्रस्तुति तथा 3 बजे से करम नाच प्रतियोगिता होगी. अतिथियों का आगमन 5 बजे होगा. इसके बाद 7 बजे पुरस्कार वितरण होगा. बेहतर नृत्य प्रस्तुत करनेवाली 5 टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही कई टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. आज इस मौके पर लालटू के अलावा नारायण महतो, शरत, चंदन, बदल, लक्ष्मण, सुमित, समीर, रामपदो, लालमोहन सहित कई सदस्य मौजूद थे.