ladakh-4g-service-लद्दाख की पैंगोंग झील पर जियो की 4जी सेवाएं शुरू, सांसद ने कहा-पर्यटकों व सैनिकों को होगी सहूलियत

राशिफल

लद्दाख : लद्दाख में रहने वाले लोगों के एक खुशखबरी है. लद्दाख के पैंगोंग झील पर स्थित स्पांग्मिक गांव में 4जी वॉयस और डेटा सेवाओं की शुरुआत की है. इससे लेकर लद्दाख के लोगों में हर्ष व्याप्त है. वहीं लद्दाख के सांसद जामयांग तेसरिंग नामग्याल ने जियो मोबाइल टावर का उदघाटन किया. सांसद ने बताया कि रिलायंस जियो लद्दाख के कई हिस्सों में टावर लगाकर अपना नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. अभी हाल में ही मई के महीने में जियो ने खालसी ब्लॉक के काजी, उरबिस, हनुपट्टा गांव और दिस्कित ब्लॉक के चुंगलुंगखा गांव में भी अपनी सेवाएं शुरू की थी. उन्होंने अपने संबोधन में लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इलाके के लोग लंबे समय से 4 जी कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे. उनकी मांगों को देखते हुए जियो की सेवाएं उनके गांव में की गयी है. इससे अर्थव्यवस्था के साथ साथ पर्यटकों और सैनिकों के लिए कारगर सिद्ध होगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!