Lic-Disinvestment-एलआईसी विनिवेश का बीमा कर्मचारी संघ ने किया विरोध, कहा- विनिवेश देशहित में नहीं

राशिफल

जमशेदपुर: बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मण्डल द्वारा शनिवार को एलआईसी के विनिवेश के मामले को लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर आईईएजेडी के संयुक्त सचिव कॉ. सुभाष कर्ण ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि एलआईसी का उद्देश्य व्यवसाय करना नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य देश भर के लोगो को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना और संग्रहित राशि का उपयोग राष्ट्र के निर्माण में किया जाए. एलआईसी 64 वर्षों से यही करती आ रही है, पर अब सरकार द्वारा एलआईसी का विनिवेश देश हित में नहीं है. एलआईसी ने सिर्फ पंचवर्षीय योजना में ही 55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. सरकार द्वारा आईपीओ के माध्यम से कुछ हिस्सा खुदरा निवेशकों को बेचने का फैसला किया है. एलआईसी के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के साथ ही इसका मुल उद्देश्य समाप्त हो जाएगा औऱ और यह निजी पूंजीपतियों के लिए लाभ का रास्ता साफ करेगा. इन्हीं कारणों से बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मण्डल इसका विरोध करता है. इस मौके पर आईईएजेडी के महासचिव अमित माईति, संगठन सचिव केके शुक्ला, आईडी सचिव मण्डल के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!