Advertisement

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के कोलबादिया और वनडीह में सोमवार की सुबह एक हाथी प्रवेश कर गया और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने धान की फसलों को क्षति पहुंचायी है. हाथी खेत में प्रवेश कर गया और धान की फसल को खाकर और पैरो तले रोंद कर बर्बाद कर दिया है, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को खेत से बाहर निकाल कर मानुषमुरिया गांव की और खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त हाथी के बार-बार गांव में आने से उनमें दहशत है. महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शाम होते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement