Advertisement

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत भवन में लगे समरसेबुल पंप की बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. पंचायत भवन के बाहर स्थित कुआं से घिरनी और सबल की भी चोरी कर ली गयी है .चोरी होने की सूचना पाकर शनिवार की सुबह झामुमो के पंचायत अध्यक्ष सहदेव गोप और कमल क्लब के अध्यक्ष ठाकुरदास गोप ने पंचायत भवन में घटना की जानकारी ली. दोनों ने पंचायत भवन में हुई चोरी की सूचना पंचायत सचिव ललित शर्मा को दी है.
Advertisement
Advertisement