लोहरदगा: एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल शुभारंभ ओंकार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान संगीत शिक्षक श्रवण पाठक ने मधुर संगीत प्रस्तुत किया. मंच संचालन का कार्यभार ज्योति पांडे ने संभाला. मुख्य अतिथि अरविंद ने कहा कि उन्हें शिक्षा और संस्कृति को जीवन पर्यंत साथ-साथ निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों के साथ अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए यह कहा कि हर कार्य जो जीविका हेतु अपनाया जाए वह फलदायी और सम्माननीय होता है यदि उसे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से किया जाए.(नीचे भी पढे)
तत्पश्चात प्राचार्य जीपी झा ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उन्हें जीवन में सफलता हेतु मूल मंत्र के रूप में नैतिकता, कौशल व ऊर्जा को अपने जीवन में बनाए रखने का संदेश दिया. विद्यार्थियों को इनका सार समझाते हुए कहा कि नैतिकता आपको आत्मिक बल प्रदान करेगा. कौशल आपको कार्य में दक्षता प्रदान करेगा व ऊर्जा कार्य करने की शक्ति प्रदान करेगा. इन सभी के साथ साथ ईश्वर पर अटूट विश्वास से आपकी सफलता के मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को पार किया जा सकता है. शिक्षक एमके झा, मीता बसु ,मीना अखौरी, पीके सिन्हा व एएन झा के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं. अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.