खबरLohardaga- Agrasen- Jayanti-अग्रकुल प्रवर्तक महाराजाधिराज अग्रसेन की 5146 वीं जयंती मनायी गयी,...
spot_img

Lohardaga- Agrasen- Jayanti-अग्रकुल प्रवर्तक महाराजाधिराज अग्रसेन की 5146 वीं जयंती मनायी गयी, कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति, भगवान गणेश व कुलदेवी माता महालक्ष्मी की हुई वंदना, बुजूर्गों व समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को मिला सम्मान

राशिफल

लोहरदगा:स्थानीय अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा,अग्रवाल यूथ सोसाईटी एवं अग्रवाल महिला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5146 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती समारोह का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रो. परमानंद अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, अजय मितल समेत अन्य अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके बाद गणेश वंदना व कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी की वंदना समाज की युवतियों ने की. इस दौरान अग्रवाल सभा के पदाधिकारियो ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी का संक्षिप्त परिचय उपस्थित अतिथियो व समाज के लोगो को कराया. बताया कि महाराजा अग्रसेन अग्रवालो के देवता है. उन्हें अग्रकूल के प्रवर्तक भी कहा जाता है. उन्होंने अपने राज्य अग्रोहा में एक रुपया एक ईट का संदेश लोगो को दिए थे. उनके शासनकाल में समाज में सुख शांति का वातावरण व्याप्त था. उनके अठारह पुत्र थे जिनका विवाह नाग कन्याओ के साथ हुआ था. वे सभी समुदाय के लोगो को मार्गदर्शन देकर समाज में एक स्थान दिए. मंच का संचालन नीति भारतीय और राजेश अग्रवाल ने किया. इस मौके पर ज्ञानचंद प्रसाद अग्रवाल, शशिधर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अनील अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अनीस मितल,अविनाश कुमार, राहुल कौशल, नंदन कुमार, राहुल अग्रवाल, कुमार नीरव, कंचन अग्रवाल, आरती गोयल, प्रीति अग्रवाल, रंजना देवी, राखी अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद थे.(नीचे भी पढ़े)

महाराजा अग्रसेन जी के विचार आज भी प्रासंगिक: उपायुक्त

जयंती समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि महाराज अग्रसेन जी ने मानव समाज को एक नई दिशा और आयाम देने का कार्य किया. जिसका अनुशरण करने से अग्रवाल समाज के साथ साथ पूरे देश व राष्ट्र का विकास होगा. उनके बताए मार्ग और सिद्धांत का अनुशरण वर्तमान में सभी समुदायो द्वारा प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से किया जा रहा है. आज के युवाओं को अग्रसेन जी की विचारों व सोच से प्रेरणा लेने की जरूरत है. कहा कि अग्रसेन जी ने अकाल का प्रकोप से जनता को उबारने के लिए राज्य में एक रुपया एक ईट देकर लोगो को आश्रय देकर पुर्नउत्थान के लिए प्रोत्साहित किया था. यह उनके समाजवादी सोच को दर्शाता है. महाराज अग्रसेन के विचार और सिद्धांत समाज में आज भी विद्यमान है. महाराज अग्रसेन जी के विचारो को सभी समुदाय के लोगो को आत्मसात करने की जरुरत है. आज की युवा पीढ़ी उनके विचारों को आत्मसात कर रही है यह सराहनीय है. डीसी ने दुर्गा पूजा त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए समाज के लोगो से पूजा को आपसी तालमेल,सद्भाव व शांति से मनाने का आग्रह किया.(नीचे भी पढ़े)

महाराजा अग्रसेन एक महान व्यक्ति थे: एसपी


अग्रसेन जयंती के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन एक महान व्यक्ति थे. कहा कि समाज के विकास के लिए महिलाएं आगे बढ़े. सांस्कारिक समाज से ही संस्कारयुक्त समाज का निर्माण होता है. उन्होंने महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का वैज्ञानिक कहा. कहा अग्रवाल समाज एक ऐसा महान समाज है जिसका अनुशरण करने से देश में एक बेहतर समाज का निर्माण पूरी होगी.(नीचे भी पढ़े)

अग्रसेन जी ने मानव समाज को उर्जा व उत्साह से परिचय कराया : प्रो. परमानंद


अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रो. परमानंद अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाराज ने मानव समाज को उर्जा और उत्साह से परिचय कराया था. इसे अपनाने से समाज का कल्याण और उत्थान होगा. कहा अग्रवाल समाज के लोगो का देश की उन्नति और तरक्की में महत्वपूर्ण भागीदारी रही है. अग्रवाल समाज पूरे देश में फैले है. समाज में फैले त्रुटियो और विसंगतियो को सामुहिक प्रयास से दूर करना उनके प्रति हमारी निष्ठा होगी. समाज में व्याप्त अनेकता को एकसूत्र में बांधकर एकता का मंत्र देनेवाले अग्रसेन जी वास्तव में पूजनीय है. कहा कि महाराजाधिराज अग्रसेन जी के 20 सूत्री नियमो को ईमानदारी से अनुपालन करने का सभी संकल्प लें.(नीचे भी पढ़े)

मेधावी छात्र छात्राएं व वृद्धजन हुए सम्मानित


जयंती समारोह में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित नृत्य, भाषण समेत अन्य प्रतियोगिताओ के सफल प्रतिभागियो को अतिथियो द्वारा खुले मंच से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. प्रतिभागियो की उत्कृष्ट कला के लिए उनकी सराहना की गई. कक्षा शिशु से उच्चतर शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज और जिले का नाम रौशन करने वाले बच्चो को सभा द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथियो एवं पांच वृद्धो को समाज की ओर से सम्मानित किया गया. जिनमे कृष्ण लाल अग्रवाल, भोला प्रसाद अग्रवाल, देवलता देवी, उर्मिला देवी, रामरथ देवी शामिल हैं.(नीचे भी पढ़े)


वही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम नित्या मित्तल जो झांसी की रानी बनी थी, द्वितीय पुरस्कार आद्या कुमारी जो कोरोना वायरस बनी थी, तृतीय पुरस्कार दिव्यांश कुमार जो महाराजा अग्रसेन जी बने थे, को दिया गया.सांस्कृतिक प्रोग्राम में गणेश वंदना में रिया एंड ग्रुप, अग्रसेन भगवान की आरती छवि एंड ग्रुप, स्वागत गान भावना एंड ग्रुप, नृत्य प्रतियोगितादिव्यांगना गोयल, गणेश वंदना मेंपूर्वी मित्तल, नृत्य में नव्या अग्रवाल, अंग्रेजी सॉन्ग में छवि कुमारी,प्रणामया मित्तल आदि ने प्रस्तुति की. जिसमे प्रथम पुरस्कार प्रणम्य मित्तल , द्वितीय पुरस्कार दिव्यांगना गोयल, तृतीय पुरस्कार पूर्वी मित्तल, एकल संगीत में रिया कुमारी को पुरस्कृत किया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading