लोहरदगा: पंचमुखी हनुमान मंदिर सेरेंगहातु तोरार में 26 से 28 अप्रैल तक चल रहे है तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समापन हुआ. प्राण-प्रतिष्ठा का पहले दिन कलश यात्रा के साथ प्रारंभ तथा कार्यक्रम 3 दिनों तक लगातार चला. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नई प्रतिमा का पूरे इलाके में भ्रमण कराया. अंतिम दिन भंडारे और 12 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष पंकज साहू, उपाध्यक्ष विकास साहू ,कोषाध्यक्ष राहुल अभिषेक महली ,सह कोषाध्यक्ष विक्रम साहू ,सचिव लक्ष्मण महली, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार साहू ,के अलावे जागेश्वर साहू, मनोज साहू ,आनंद साहू ,रामलाल महली ,जितेंद्र महली, रामधन महली, अनुज उरांव, रितेश साहू ,अशोक साहू , अमित साहू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.